प्रेसीडेंट कप विजेता भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का हुआ सम्मान

प्रेसीडेंट कप विजेता भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का हुआ सम्मान
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

जार्डन के अम्मान में सात से 14 फरवरी तक खेली गयी तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर स्वदेश लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का यहां एक समारोह में भव्य स्वागत किया गया।
नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों का माल्यार्पण करके और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा  भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप के प्रदर्शन में और सुधार होगा और वर्ल्ड लेवल पर भी अपने प्रदर्शन की छाप छोडऩे में सफल होंगे।
इस दौरान मौजूद हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए सभी खिलाडिय़ों व टीम कोचेज सचिन चौधरी, मोहम्मद तौहीद, प्रिया दीप सिंह और मैनजर परमेंद्र सिंह को भी बधाई दी।
टीम की इस सफलता पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने भी शुभकामना दी। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, मुख्य कोच मोहिंदर लाल, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला, 100 स्पोर्ट्स की प्रतिनिधि हिमांशी नैन, पप्पल गोस्वामी व विवेक गिरी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सात से 14 फरवरी तक अम्मान (जार्डन) में आयोजित इस चैंपियनशिप के अपने अंतिम लीग मैच में मेजबान जार्डन को रोमांचक मैच में 28-21 से हराते हुए सर्वोच्च 12 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। वही भारत की एमवीपी निधि शर्मा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनी गई।
इस चैंपियनशिप में पहली बार खेल रही भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया और सभी छह मुकाबलों में जीत दर्ज की। वही मेजबान जार्डन ने छह मैच में चार जीत के चलते आठ अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x