ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का आज शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 टेस्ट मैच खेलने वाले बैरी जर्मन ने साल 1968 में हुई एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। और जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और साथ ही कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था।
उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘ बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।
A sad day for Australian cricket with the passing of Barry Jarman, Australia’s 33rd male Test skipper, at the age of 84 pic.twitter.com/HFVwKtGM4x
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 18, 2020