ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जरमन का निधन

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का आज शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 टेस्ट मैच खेलने वाले बैरी जर्मन ने साल 1968 में हुई एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। और जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और साथ ही कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था।

उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘ बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x