उनाडकट-सकारिया की घातक गेंदबाजी, सौराष्ट्र का एक हाथ ट्रॉफी पर

उनाडकट-सकारिया की घातक गेंदबाजी, सौराष्ट्र का एक हाथ ट्रॉफी पर
0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

कप्तान जयदेव उनाडकट (44/3) और चेतन सकारिया (33/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल की पहली पारी में बंगाल को मात्र 174 रन पर ऑलआउट कर दिया। सौराष्ट्र ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिये और उसे पहली पारी की बढ़त लेने के लिये सिर्फ 93 रन की जरूरत है।
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और घरेलू मैदान पर खेल रही बंगाल का बुरा सपना पहले ओवर से ही शुरू हो गया। उनाडकट ने दिन की पांचवीं गेंद पर ही अभिमन्यू ईश्वरन को आउट किया, जबकि सुमंत गुप्ता और सुदीप घरामी अगले ओवर में सकारिया का शिकार हो गये।
इसके बाद उनाडकट ने कप्तान मनोज तिवारी को मात्र सात रन पर पवेलियन भेज दिया जबकि चिराग जानी की गेंद पर अभिषेक मजूमदार (16) के आउट होने से बंगाल की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।
बंगाल का स्कोर 34/5 होने के बाद हालांकि शाहबाज़ अहमद ने पारी को संभाल लिया। शाहबाज़ ने आकाश घटक (17) के साथ छठे विकेट के लिये 31 रन जोड़े जबकि अभिषेक पोरेल (50) के साथ 101 रन की बहुमूल्य साझेदारी की।
शाहबाज़-पोरेल की साझेदारी पहले दिन बंगाल के लिये एकमात्र सकारात्मक चीज रही। शाहबाज़ ने अपनी जुझारू पारी में 112 गेंदें खेलकर 11 चौकों के साथ 69 रन बनाये, जबकि पोरेल ने 98 गेंदों पर आठ चौके लगाकर 50 रन की पारी खेली।
चिराग ने शाहबाज़ को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। उनका विकेट गिरने के बाद बंगाल सिर्फ आठ रन ही जोड़ सका और 174 रन पर ऑलआउट हो गया।
दिन का खेल खत्म होने से पूर्व सौराष्ट्र के लिये बल्लेबाजी करने उतरे जय गोहली (छह) और विश्वराज जडेजा (25) आउट हो गये, हालांकि सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने मोर्चा संभाले रखा। देसाई 38 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं, जबकि उनके साथ नाइट वॉचमैन सकारिया दूसरे छोर पर दो रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में बढ़त बनाने पर सौराष्ट्र यह मुकाबला ड्रॉ होने पर भी रणजी ट्रॉफी जीत सकता है, हालांकि सिर्फ एक दिन के खेल के बाद कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x