बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुंनिया भर में अपनी परफेक्ट जोड़ी के तौर पर पहचाने जाते हैं। लेकिन बीजेपी के एसएलए ने इस जोड़ी को अलग होने की हिदायत दे दी है। खबर सुनने में अजीब लगे लेकिन ये सच हैं कि बीजेपी नेता ने विराट को अनुष्का से तलाक लेने की सलाह लेने की सलाह दे दी हैं।
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बात करते हुए कहा, ‘‘विराट कोहली देश भक्त हैं, देश के लिए खेले हैं। उन्हें अनुष्का को तलाक दे देना चाहिए तुंरत। निश्चित तौर पर उनका इसमें ना कोई रोल होगा, ना वो इस तरह के किसी मसले में शमिल होगें।’’
नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि अनुष्का ने इस वेब सीरीज को बनाकर राष्ट्रदोह का काम किया है। जिसके लिए उनके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘पाताल लोक वेब सीरीज बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधी से संबंध वाले नेता के साथ एक मार्ग का उद्धाटन करते हुए मेरी और अन्य बीजेपी नेताओं की तस्वीर को दिखाया गया है। मैं वर्तमान में बीजेपी का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल धर्म जातियों के ताने-बाने को तहस-नहस करने वाली पाताल लोग वेब सीरीज में शामिल कर राष्ट्रदोह का कार्य किया गया है।’’
दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अमेजाॅन प्राइम वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ की रिलीज से। सीरीज को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया तो वहीं इसे लेकर खूब वबाल भी हो गया है। वेब सीरीेज में गाजियाबाद से राज्यसभा सासंद अनिल अग्रवाल की तस्वीर का इस्तेमाल उनकी इजाजत के बिना किया गया है। वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई दी गई थी।