कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड ऑल इंडिया इंटर स्कूल प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले दस छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रविंद्र कौर ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय के प्रागंण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी तथा बलूनी क्लासेस की डायरेक्टर श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज शामिल रही। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने उत्तराखंड ऑल इंडिया इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया, जो जसपाल राना शूंटिंग अकादमी (पैन्डा) देहरादून में आयोजित की गई। इस दौरान कई छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कई मेडल प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के दस छात्रों को उपलब्धि हासिल हुई जिनमें क्रमश: कृष गुसांई, प्रिया नेगी, शिवांश भण्डारी, आरुष घिल्डियाल ने कांस्य पदक हासिल किए। इसके साथ ही रजत पदक को प्राप्त करने वाले विजेताओं में क्रमश: सिद्धार्थ नेगी, प्रसिद्धि पंत, अभय खंतवाल रहे एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में अनन्या नेगी, आदित्य फुलारा, दिया धसमाना व आदर्श गुसांई विजेता रहे। इस दौरान कार्यक्रम में इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कबड्डी जिला स्तर प्रतियोगिता में विजेता बने छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें क्रमश: याहावी उपाध्याय ने कांस्य पदक, निवृत्ति बिष्ट ने रजत पदक एवं स्वर्णिमा रावत ने भी रजत पदक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करते हुए विपिन बलूनी ने छात्रों को और आगे बढ़ने एवं खेल के क्षेत्र में तरक्की करने की प्रेरणा दी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रविंद्र कौर ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी इसी तरह बढ़ते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के दस छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Read Time:3 Minute, 9 Second