वीडियों मेंकिंग प्लेटफाॅर्म टिकटाॅक की रेटिंग अचानक से गिर गई है। प्ले स्टोर टिकटाॅक एप की यूजर्स रेटिंग में अचानक से गिरावट देखने को मिली है। कुछ दिन पहले टिकटाॅक एप की रेटिंग 4.7 थी और अचानक से यह घटकर 2 पर आ गई है। दरअसल कुछ दिन पहले ही यूटयूब और टिकटाॅक के बीच बेहतर प्लेटफाॅर्म को लेकर वर्चुअल जंग शुरू हो गई थी। इस जंग में धीरे-धीरे दोनों ही प्लेटफाॅर्म के यूजर्स सम्मिलित होते गए और यूटयूब वर्सेज टिकटाॅक का महौल तैयार हो गया। अब यूटयूब लवर प्लेस्टोर पर जाकर टिकटाॅक को 1 स्टार दे रहे हैं और इसे भारत में बैन करने की मांग कर रहे है। वहीं टिकटाॅक लवर यूटयूब को कम रेटिंग दे रहे है। प्लेस्टोर पर टिकटाॅक ऑफिशल को अब तक करीब 2.42 करोड़ से अधिक यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोगो ने 1 स्टार दिया है। जिसके चलते इस एप की प्लेस्टोर में 2.0 के करीब रेटिंग पहुंच चुकी है। प्लेस्टोर पर इस एप की लाइट वर्जन टिकटाॅक लाइट भी मौजूदा है। इस लाइट एप को करीब 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग्स दी है और इनमें भी लोगों ने सबसे ज्यादा 1स्टार रेटिंग दिया है। अब इसकी रेटिंग 1.1 स्टार हो गई है। वहीं एपल एप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 स्टार है।
आइये जानिए पूरा मामला?
टिकटाॅक की रेटिंग अचानक घटने की वजह यूटयूब वर्सेज टिकटाॅक का ट्रेंड है। दरअसल इसकी शुरूआत कुछ यूटयूबर्स द्वारा टिकटाॅक के विडियोज और कुछ टिकटाॅकर का मजाक बनाने से हुई। इसके बाद कुछ टिकटाॅक यूजर्स सामने आए और अपने प्लेटफाॅर्म टिकटाॅक को यूटयूब से बेहतर बताया। इसके बाद मामला आगे बढ़ा और कई यूटयूबर्स इसमें जुड़ते गए। इन्ही में से एक यूटयूबर्स कैरीमिनाती की ओर से भी एक रोस्ट वीडियो टिकटाॅक और यूटयूब के बीच चल रही बहस पर बनाया गया। देखते ही देखते कैरीमिनाती का यूटयूब वर्सेज टिकटाॅक द एंड नाम से बनाया गया वीडियों सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया। मामले को आगे बढ़ता देख यूटयूब की तरफ से इस वीडियों को हटा दिया गया और सफाई में कहा गया कि यह वीडियो कम्युनिटी गाइडलांइस का उल्लंघन करता है। माना जा रहा ळै कि टिकटाॅक यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट किए जाने के बाद वीडियों को हटाया गया हैं। और यहां से एक बार फिर यूटयूबर्स ने टिकटाॅक को लेकर कई वीडियो बनाने शुरू कर दिए।