आज आपको हम सुना रहे हैं एक कहानी, जिसका नाम है… तबादला। तबादला कहानी है मिलने और बिछड़ने के एहसास की। कहानी उत्तर प्रदेश के दो अलग – अलग शहरों से शुरू होती है, और पहुँचती है एक शहर में जहाँ मिलते हैं इस कहानी के मुख्य किरदार, विराट डोभाल और सुनयना रावत।
“एक दिन मिसेज रावत अपनी बेटी सुनयना के साथ बड़े बाबू के घर पर आ गयी उनकी पत्नी से मिलने। सुनयना बड़ी चंचल लड़की थी। आते ही उसने सबसे पहले विराट की माँ से दोस्ती कर ली। जब थोड़ी देर हो गयी तो उसने अपनी माँ के चेहरे के करीब अपना चेहरा ले जाकर कुर्सी पर बैठे विराट की ओर आंखों से इशारा करते हुए धीरे से कहा-’मम्मी उसका नाम क्या है?”
तो कुछ ऐसे मिलते हैं ये दोनों। कहानी आगे बढ़ने पर इनका रिश्ता भी बढ़ता जाता है और आपको छोड़ जाता है कुछ प्यारी यादों के साथ।
तो सुनें ये प्यारी सी कहानी
लेखक – उपान्त डबराल ( उत्तराखण्ड के कोटद्वार से हैं, मीडिया और फिल्म मेकिंग से जुड़े हैं )
आवाज़ – अनिल दत्त शर्मा (उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाके जौनसार बावर से आते हैं और वर्तमान में IIS Officer हैं साथ ही समय-समय पर लिखते हैं और अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से लोगों का दिल जीतते हैं )
पोस्ट प्रोडक्शन – निहाल योज़ोन (वेस्ट बंगाल के पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग से आते हैं और पोस्ट प्रोडक्शन आर्टिस्ट हैं)