स्कूलो में होने वाली 10th और 12th की पेंडिंग परीक्षाएं हाई कोर्ट ने रद्द करवा दी है। 1 से 15 जुलाई में होने वाली सारी परीक्षाओ को रद्द कर दिया गया है। 12th के छात्रों का पिछली तीन परीक्षाओ के आधार पर रिजल्ट बनेगा या फिर उन्हें बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जायगा। कल सुबह 10:30 बजे इस मामले की फिर सुनवाही होगी और कल तक सीबीएसई को एक एफिडेविट फाइल करना पड़ेगा। परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए कुछ अभिभावकों ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड को अपनी बात रखने का मौका दिया था। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु परीक्षाएं आयोजित करने में असफल रहे। 12th की जो परीक्षाएं बाकी थी उनमे छात्रों का प्रमोशन आंतरिक मूल्यांकन के द्वारा औसत अंक देकर किया जा सकता है। छात्र अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे है।
माना जा रहा है की बोर्ड मध्य अगस्त में परिणाम घोषित कर सकता है। जबकि 6 मई को 10th के परिणाम आ चुके थे। जहा एक ओर स्कूल की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है, वही इसका प्रभाव जेईई मेन्स और नीट की परीक्षाओ पर भी पड़ेगा। ICC बोर्ड भी पिछली परीक्षाओ के आधार पर परिणाम बताएगा और बाकी परीक्षाओं के विकल्प के बारे में बाद में फैसला दिया जायगा।