केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा किये जाने के बाद अब सभी की निग़ाहें दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रही हैं, वहीँ इस इंतज़ार को विराम लगाते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE कल यानि बुधवार 15 जुलाई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। परिणाम किस समय आएंगे इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,” CBSE के दसवीं कक्षा के नतीजे कल जारी किये जाएंगे। मैं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं “।
बता दें, विद्यार्थी परिणाम की घोषणा के बाद ही अपने नतीजे देख पाएंगे। वहीँ इसके अलावा विद्यार्थी इस साल एसएमएस और आईवीआरएस के जरिए भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ग़ौरतलब है कि, सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में पहली बार इस साल किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है। विद्यार्थी के फेल के स्थान पर नतीजे में एसेंशियल रिपीट लिखा जाएगा। CBSE दसवीँ बोर्ड का परिणाम जानने के लिए click करें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ।