एक जुलाई से बैंकिंग से जुड़े कई नियम बदलेंगे, मिलेगी ये राहत, पढ़े पूरी ख़बर

0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

देश में बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में एक जुलाई से बदलाव होने जा रहे हैं। बैंक से जुड़े हर काम लेकर जैसे लेनदेन से लेकर ATM कार्ड से पैसों की निकासी तक के नियम बदलने वाले हैं। नियमों में होने वाले बदलाव को लेकर आप इन नियमों के हिसाब से अपनी तैयारी पूरी कर लें। लॉकडाउन और कोरोना के कारण लोगों को एटीएम से कैश निकालने के नियम में जो राहत दी गई थीं, वह एक जुलाई से नहीं मिलेंगी। सरकार ने एटीएम से कैश विड्रॉल करने के लिए सभी ट्रांजेक्शन चार्जेज हटा लिए थे। 

सरकार ने तीन माह के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन फीस हटाकर लोगों को कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत दी थी। यह छूट सिर्फ तीन महीनों के लिए दी थी, जो कि 30 जून 2020 को खत्म होने वाली है। कोरोना काल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया था कि किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट में औसत न्यूनतम बैलेंस (मिनिमन बैलेंस) की अनिवार्यता नहीं होगी। यह आदेश अप्रैल से जून तक के लिए था। 

ऐसे में खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर भी लोगों को किसी तरह का जुर्माना नहीं चुकाना था। लेकिन, अब एक जुलाई से आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। इसके अलावा कुछ बैंक सेविंग खातों में वार्षिक ब्याज की दरों में भी कमी करने जा रहे हैं। यह बदलाव भी एक जुलाई से ही लागू होगा।

PNB सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कम ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। PNB के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर सालाना 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। इससे पहले देश का सबसे बड़े बैंक SBI और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बचत खाते के ब्याज में कटौती की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x