Covid-19 महामारी में रामबाण साबित हो सकती है अश्वगंधा : शोध

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी अश्वगंधा कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ उपचारात्मक और इसकी रोकथाम करने वाली एक प्रभावी औषधि हो सकती हैं। आईआईटी दिल्ली और जापान के एक प्रौद्योगिकी संस्थान के अनुसंधान में यह पाया गया है। अनुसंधान दल के मुताबिक, अश्वगंधा और प्रोपोलीस के प्राकृतिक यौगिक में कोरोना वायरस की रोकथाम करने वाली औषधि बनने की क्षमता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख डी सुंदर ने कहा, ‘अध्ययन दल में शमिल वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के दौरान वायरस की प्रतिकृति बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्य सार्स-कोविड-2 एंजाइम को शोध का लक्ष्य बनाया।’

उन्होंने कहा, ‘अनुसंधान ने नतीजे न सिर्फ कोविड-19 रोधी औषधियों के परीक्षण के लिए जरूरी समय और लागत को बचा सकते हैं, बल्कि वे कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। इसलिए, इसकी प्रयोगशाला में और चिकित्सीय परीक्षण किए जाने की जरूरत हैं।’ सुंदर के अनुसार औषधि विकसित करने में कुछ वक्त लग सकता है और मौजूदा परिदृश्य में ये प्राकृतिक संसाधन-अश्वगंधा एवं प्रोपोलीस-चिकित्सीय महत्व वाले हो सकते हैं। यह अनुसंधान आईआईटी दिल्ली के संसाधन-अश्वगंधा एवं प्रोपोलीस-चिकित्सीय महत्व वाले हो सकते हैं। यह अनुसंधान आईआईटी दिल्ली के साथ जापान के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल सांइस एंड टेक्नोलाॅजी ने किया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस बारे में भी एक अध्ययन शुरू किया है कि क्या अश्वगंधा कोविड-19 की रोकथाम करने वाली संभावित दवा के रूप में मलेरिया रोधी औषधि हाइड्रोक्सीकलोरोक्वीन का विकल्प बन सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x