जनता ने थाने के सामने शव रखकर की इंसाफ की मांग
बेसहारा नन्हें बच्चों की परवरिश करे सरकार
देवास 18 फरवरी, (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में इंदौर हाइवे पर हंडिया थाना नेमावर इलाके में आज सुबह 7 बजे के आसपास एक ही परिवार के तीन सदस्यों पति पत्नी और पुत्री की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतकों के नाम राजेश राठौर, उनकी पत्नी सुनीता राठौर व पुत्री वैशाली राठौर बताये जा रहे हैं। इनकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 12 जेड ए 1796 को एक्सयूवी 300 क्रमांक एमपी 12 सीए 9088 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए परिवार में अब सिर्फ दो छोटे छोटे बच्चे रह गये हैं, जिनमें एक बालिका और एक बालक है। मृतक राजेश राठौर समाजसेवक थे। क्षेत्र की जनता ने मांग की है कि इन छोटे छोटे बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसलिए उनकी देखभाल का जिम्मा सरकार सम्हाले। इस मांग के साथ क्षेत्रवासियों ने थाना के सामने चक्का जाम किया। तीनों मृतकों शव रखकर इंसाफ की मांग की। पुलिस- प्रशासन ने उन्हें लिखित में आश्वासन दिया। उसके बाद क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम खत्म किया।
एक्सयूवी ने रौंद दी तीन जिंदगी, सडक़ हादसे का शिकार परिवार में बचे दो छोटे छोटे बच्चे

Read Time:1 Minute, 42 Second