विशाखापट्टनम: गैस लीकेज को रोकने के बाद भी गांव वालों को हो रही है दिक्कत

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

देश में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गुरूवार को और भी बुरी खबर आई। यहां एक प्लांट में विषेली गैस लीक हुई जिसके कारण से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। करीब 200 लोगों को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। गैस लीकेज के संकट को देखते हुए विशाखापट्टनम के आसपास की ट्रेन सर्विस पूरी तरह से रोक दी गई है। जिस प्लांट में गैस लीक हुई है वो सिमचाचलम स्टेशन के नजदीकी है, ऐसे में सर्विस को रोकी गई है। गुरूवार सुबह प्लांट में गैस लीक हुई थी, जो अभी रूक गई है। लीकेज तो रूक गई है, लेकिन गांव में अभी भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और आंखों में तकलीफ होने की शिकायत कर रहे है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से लोगों को ढूंढ-ढूंढकर हाॅस्पिटल में एडमिट किया जा रहा है। गांव के करीब 200 से अधिक लोग हाॅस्पिटल में है। जिस समय गैस लीक हुई तब अधिकतर लोग सो रहे थे। ऐसे में प्रशासन की तरफ से गांव के एक-एक घर को खंगाला जा रहा है। अगर किसी घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है तो दरवाजा तोड़कर लोगों को देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो रहे है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद कराने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एनडीएमए की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x