केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी को चलते देश में 8 जून से लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और अनलॉक-1 शुरू हो जाएगा। बता दे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को देश के निषिद्ध क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि 8 जून से धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं; तथा शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी।
केन्द्र ने लॉकडाउन में और अधिक छूट संबंधी शनिवार को जारी नये दिशा-निर्देशों को लॉकडाउन हटाने का अनलॉक 1 बताया है। देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। अब लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही बता दे कि स्कूल और कॉलेजों को खोलने के बारे में राज्य सरकारों के साथ जुलाई में विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा।
From 01.06.2020
●Within Containment Zones, #Lockdown restrictions to continue till 30.06.2020
●#Unlock1 All activities to be relaxed in phased manner outside containment zones, as per @MoHFW_INDIA guidelines
●States may impose restrictions/prohibit activities as per assessment pic.twitter.com/LDbmvf6Gfa— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 30, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताज़ा दिशा-निर्देशों के तहत अब देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, जो पहले शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था। हालांकि, आवश्यक गतिविधियों के मामले में यह लागू नहीं होगा। दरअसल, केंद्र ने कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कई गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी है।
चरण 1 : सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी।
चरण 2 : स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह के बाद खोला जाएगा. उसमें कहा गया है कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश शिक्षण संस्थानों को जुलाई से खोलने के संबंध में अभिभावकों और अन्य संबंधित लोगों के साथ चर्चा कर सकते हैं.
चरण 3 : अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, जिम , स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा।