कोरोना संकट और लाॅकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगें। प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमों के बारे में बताएंगे। इस दौरान लाॅकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज रात लाॅकडाउन 4.0 का ऐलान किया करेंगे या लाॅकडाउन को समाप्त करने का ऐलान करेंगे? हालांकि लाॅकडाउन खत्म होने की सम्भवना कम है क्योंकि जिस तरह से देश में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है वो चिंताजनक है। इस चरण में लोगों को ज्यादा छूट मिल सकती है। साथ ही पीएम मोदी, मजदूरों के पलायन और लाॅकडाउन एग्जिट प्लान के मुददे पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जायेगी।
वैसे लाॅकडाउन 3.0 की मियाद 17 को पूरी हो रही है। कोरोना और लाॅकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 मई 2020 को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इस दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन आगे बढाने की मांग की है। इस बैठक की खास बात ये थी कि इसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए वक्त दिया गया था। सभी मुख्यमंत्रियों का बोलने का क्रम निर्धारित कर दिया गया। बैठक दो हिस्सों में आयोजित की गई। पहला दौर दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपनी बात रखी।