केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम किसी भी समय आ सकते हैं। बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार जिस दिन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे, उसके एन दिन पहले छात्रों को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए परीक्षार्थीयों को सीबीएसई की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा। परीक्षार्थीयों को परिणाम आने के एक दिन पहले ही परिणाम आने की जानकारी नोटिफिकेशन के द्वारा मिल जाएगी।
रिजल्ट डेट की घोषणा के इंतजार के बीच सोशल मीडिया पर कुछ फेक नोटिस भी वायरल हो रहे हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है, लेकिन गुरुवार को सुबह से रिजल्ट को लेकर फेक न्यूज सारे सोशल साइट्स पर वायरल हो गई थी। इसमें 12वीं का 11 जुलाई और 10वीं का 13 जुलाई को परिणाम जारी करने की तिथि निर्धारित की गयी थी।
बता दे वायरल होने के बाद बोर्ड का कहना है, कि अभी तिथि जारी नहीं की गयी है। बोर्ड की पीआरओ रमा शर्मा ने कहा कि यह फेक न्यूज है। बोर्ड ने गुरुवार को कोई तिथि जारी नहीं की है। बोर्ड द्वारा एक सप्ताह पहले 15 जुलाई तक परिणाम की घोषणा पहले की जा चुकी है।
गौरतलब है कि सीबीएसई को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना को मंजूरी दी थी। जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी मूल्यांकन योजना के आधार पर दिए जाएंगे।