कोरोना महामारी का कहर बिहार में दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला पटना के पालीगंज इलाके से है जहां कोरोना का भरी कहर बरसा है। पालीगंज में दिल्ली से आए एक युवक ने शादी की और सुहागरात के अगले दिन 17 जून को ही इलाज के दौरान हो गई। बाद में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था। जिसके बाद पालीगंज बाजार में एक साथ इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के इलाके में दहशत का माहौल है।। अब उसकी शादी समारोह मे शामिल 125 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया जिसमें पहले 15 लोग पॉजिटिव मिले थे। फिर सोमवार को आई कोविड की टेस्ट रिपोर्ट में 79 बराती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि संक्रमित पाये जाने वाले गांव व मुहल्ले को चिन्हित करके सील कर दिया गया है।
दूल्हे की मौत के बाद उसके मां-बाप सहित 125 लोगों का सैंपल लिया गया था। साथ ही सभी मुहल्लों को सील कर दिया गया था, जहां से सैम्पल लिये गये थे। सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।