Read Time:1 Minute, 5 Second
देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उनकी जगह के कृतिवासन को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। टीसीएस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
श्री कृतिवासन की नियुक्ति आज से ही प्रभावी हो गयी है। वह अब तक कंपनी के प्रेसीडेंट के पद पर थे और वित्त, बैंकिंग सेवा तथा बीमा क्षेत्र के वैश्विक कारोबार के प्रभारी थे। वह इस कंपनी से 34 साल से जुड़े हैं।
श्री गोपीनाथन ने टीसीएस में 22 साल सेवायें दी हैं। वह सितम्बर तक टीसीएस के काम से जुड़े रहेंगे।