पाकिस्तान में ही बैठकर जावेद अख्तर ने सुनाई पाक को खरी-खोटी, ये बात सुनकर कंगना भी हो गई उनकी मुरीद

पाकिस्तान में ही बैठकर जावेद अख्तर ने सुनाई पाक को खरी-खोटी, ये बात सुनकर कंगना भी हो गई उनकी मुरीद
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

 जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंचे। इस दौरान अख्तर ने ऐसा बयान दे डाला कि जिसकी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अख्तर ने अपने बयान में कहा कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले यहां खुलेआम घूम रहे हैं। अख्तर के इस बयान से भारत ने काफी तारीफ की। गीतकार के खिलाफ बोलने वाली कंगना रनोत ने गीतकार जावेद अख्तर की जमकर तारीफ की व इससे जुड़ी हुई पोस्ट भी जारी की।
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने अख्तर से पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं। इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा- हमें एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो आतंकवादी आपके देश में ही खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्हें इससे परेशानी है।
अख्तर ने कार्यक्रम दौरान कहा कि हमने नुसरत फतेह अली खान और मेंहदी हसन के लिए हिंदुस्तान में बड़े-बड़े कार्यक्रम किए हैं। दूसरी ओर आपके देश में कभी भी लता मंगेशकर का कोई प्रोग्राम नहीं किया गया।
वहीं कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है, उनके साथ में। कंगना को जावेद अख्तर की तारीफ करता देख कईयों को हैरानी भी हो रही है। क्योंकि जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच सालों से विवाद चल रहा है। जिस तरह कंगना ने जावेद अख्तर संग अपने विवाद और गिले शिकवों को भुलाकर उनकी सराहना की है, यूजर्स ने इसकी तारीफ की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x