Read Time:1 Minute, 5 Second
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC का रिजल्ट्स जारी कर दिया है। CISCE से 10वीं और 12वीं के छात्रों का लंबे समय से इंतज़ार आज खत्म हो गया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर 3 बजे परिणामों की घोषणा दी है।
कोरोना वायरस से बिगड़े मौजूदा हालातों को मद्देनजर आईसीएसई बोर्ड ने फैसला किया है कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड के सचिव गैरी आराथून ने इसकी जानकारी दी है।
इस बार सीआईएससीई की परीक्षा में आईसीएसई में कुल पास प्रतिशत 99.34 फीसदी और आईएससी में 96.84 फीसदी रहा। इस बार देशभर से आईसीएसई परीक्षा में कुल 2,07,902 और आईएससी में कुल 88,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।