राजस्थान कांग्रेस विधायक दल ने इस उठापठक के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से निष्कासित कर दिया है और साथ ही पायलट सहित उनके समर्थकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीँ इसके साथ ही पार्टी ने गोविंद सिंह डोटासारा को राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम पर प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि, सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है। साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने ईडी और आईटी के जरिए कांग्रेस के विधायकों की ख़रीदफरोक्त को क़तई माफ नहीं किया जाएगा । बीजेपी के इस घृणित कार्य ने 8 करोड़ राजस्थानियों के स्वाभिमान को चुनौती देने का काम किया है।