राजस्थान : एक ही परिवार में मिले 26 कोरोना संक्रमित

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

कोरोना महामारी का कहर देशभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान से कोरोना महामारी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी दौरान राजधानी जयपुर से इससे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। यहां के सुभाष चैक से मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर के सीएमएचओ डाॅक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा कि 7 दिन पहले यहां कोरोना संक्रमण के पहला मरीज सामने आया था।

कोरोना संक्रमित को आइसोलेट किया गया और उसके परिवार के सभी 26 सदस्यों का सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया था। उनकी कल रात कोरोना रिपोर्ट आई और वे सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया है। जयपुर का यह पहला केस है, जहां एक ही परिवार के 26 कोरोना संक्रमितों पुष्टि हुई है। जयपुर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ा में वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़ों मुताबिक अब तक 2321 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x