पुणे लॉकडाउन : शादी में शामिल नहीं हो पाए माता-पिता, पुलिस ने किया कन्यादान

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लाॅकडाउन जारी है। जिसके चलते देशभर में परिवहन की आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है। लोग कई परेशानी का सामना करना पद रहा है। बता दे ऐसे में पुलिस प्रशासन लोगों की मदद करने में सामने आ रही है। हाल ही में जिसके चलते महाराष्ट्र के पुणे में दुल्हा और दुल्हन के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हों पाए। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों की भूमिका निभाते हुए सारी रस्मों के साथ दोनों की शादी कराई। सारी तयारी भी पुलिस ने ही की। इतना भी नहीं यहां तक कि कन्यादान भी पुलिस ने ही किया। बात दे कि दूल्हन और दूल्हा के माता-पिता देहरादून और नागपर में फंसे हुए हैं।

बता दे कि यह ख़बर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दूल्हा ने कहा कि DCP और कमिश्नर से परमिशन लेने से लेकर शादी की सारी तैयारियां इंस्पेक्टर प्रकाश ने की। दूल्हा आईटी क्षेत्र में कार्यरत है और दूल्हन डाॅक्टर है। दूल्हे ने शादी के बाद बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनके माता-पिता शादी में सम्मलित नहीं होने पर पुणे पुलिस ने उनके परिजनों की भूमिका निभाते हुए सारी रस्में निभाई। डीसीपी और कमिश्नर से परमिशन लेने से लेकर शादी की सारी तैयारियां इंस्पेक्टर प्रकाश ने की। आज इनकी वजह से हमारी शादी हुई, मैं इनका धन्यावाद देना चाहूंगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x