कानपुर में शेल्टर होम में बच्चियों में बढ़ते संक्रमण के बाद उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा था। इसका जवाब प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करके दिया। उन्होंने कहा जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।
उन्होंने कहा कोई भी उनके खिलाफ कार्यवाही करना चाहे तो बिलुकल कर सकता है, वह सच्चाई को सामने लाती रहेंगी। ‘ मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।’ यह सब शुरू हुआ क्योकि शेल्टर होम में 57 लड़कियों को संक्रमित पाया गया और करीब 6 लड़कियां गर्भवती थीं।
जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 26, 2020