प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे है। बैठक की शुरूआत में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री शामिल हैं।सबसे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोलेंगे। हालांकि ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि आज बैठक लंबी चलेगी क्योंकि सभी बड़े राज्य हैं और यहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगे की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमे कोई भी रोक नहीं सकता। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है। भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। हमारे जवान मारते-मारते मरे हैं।’’