राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना 1 साल तक अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा पीएम केयर्स फंड दिया

0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संकट को देखते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 साल के लिए अपना 30 फीसदी वेतन पीएम केयर्स फंड में दिया। राष्ट्रपति भवन की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मार्च महीने का पूरा वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर दी थी। इसके साथ ही उन्होनें राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोहों और भोज में कम मेहमान, फूलों का कम इस्तेमाल, व्यंजन सूची में कटौती आदि जैसे कदम उठाये गए हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और खर्चों में कमी के लिए राष्ट्रपति घरेलू यात्राओं में कटौती करेंगे और कम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों से खर्चें कम करने और बचे हुए पैसे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देने को कहा है।

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम-केयर्स फंड की स्थापना की गई है, जिसमें देशभर से और सरकारी-निजी समेत हर तबके से लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पहले भी बीएसएनएल, दिल्ली मेट्रो समेत कई सरकारी विभाग और संस्थान के लोग अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा पीएम-केयर्स फंड में दान दे चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x