एक ओर देश में पुलिस कोरोना काल के बीच आम जनता की मदद करती दिखाई दे रही है तो वहीँ मध्य प्रदेश पुलिस का रोंगटे खड़े कर देने वाला बेरहम चेहरा सामने आया है, जिसे देखने भर से आप सिहर उठेंगे। मामला मध्य प्रदेश के गुना का है जहाँ जमीन खाली कराने गई पुलिस ने एक ग़रीब और असहाय किसान को बुरी तरह से पीट डाला। किसान पुलिस और आला अधिकारियों के सामने दया की भीख़ माँगता रहा लेकिन, अफसरों का दिल नहीं पसीजा और वे उसपर बेहिसाब लाठियां बरसाते रहे। इसके बाद अफ़सरों की तानाशाही के चलते पीड़ित किसान और उसकी पत्नी ने आत्महत्या को ही अंतिम चारा समझ ज़हर खा लिया। जहर गटकने और बुरी तरह पिटाई के बाद किसान बेसुध होकर ज़मीन पर गिर गया।
पिता को बेसुध पड़े देख, 7 मासूम बच्चे पास में खड़े होकर बिलकने लगे और उनमें से एक बच्ची अपने पिता को ज़ोर-ज़ोर से हिलाते हुए बोल रही थी कि,” पापा उठो ना…। उक्त मामले में जब कोइ कार्यवाही नहीं हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मामले पर गंभीरता दिखाते लेते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया गया।वहीँ कांग्रेस पार्टी ने किसानों के उत्पीड़न को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही गरीबों”और असहायों की हितैषी रही है, कहा कि शिवराज सरकार द्वारा अपनाए जा रहे इस तरह के अमानवीय रवैये ने बीजेपी के चेहरे से अच्छाई का नक़ाब हटा दिया है। वहीँ राहुल गाँधी ने इस पर ट्वीट कर लिखा है कि इस प्रकार के कुकृत्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि शिवराज सरकार का अंत अब निकट आ गया है।
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020