हिसार के रहने वाले ओमप्रकाश से पीएम मोदी ने फोन पर की बातचीत, पढ़िए क्या कहा

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के एक करोड़ लाभार्थी होने पर ओमप्रकाश के पास फोन किया।ओमप्रकाश के गले का कैंसर जिसके चलते ओमप्रकाश का ईलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा है। मंगलवार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से ओमप्रकाश ने बेटे के पास फोन आया। इसके बाद रात लगभग 8:30 पीएम मोदी जी ने ओमप्रकाश से बात की। फोन पर प्रधानमंत्री जी ने जब हैलो बोला तो ओमप्रकाश को विश्वास ही नहीं हुआ कि फोन पर दूसरी तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बोल रहे हैं। लेकिन जब प्रधानमंत्री जी ने उनका हाल चाल पूछा तो ओमप्रकाश की दबी हुई भावनाएं शब्दों के माध्यम से बह निकली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूछा कि इलाज के लिए उससे कितने रुपये लिए गए। इस पर ओमप्रकाश ने बताया कि उसे इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ा और अस्पताल ने दवाइयां भी दी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को बताया कि हर गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए ये योजना बहुत महत्वपूर्ण है जो मरते व्यक्ति को नया जीवनदान देने वाली है। प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश को भरोसा दिलाया कि वह घबराएंं नहीं, उनका पूरा इलाज किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमप्रकाश से यह भी कहा कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करें ताकि दूसरे लोग भी इस स्कीम का लाभ उठा सकें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x