पश्चिम बंगाल और ओडिशा में महाचक्रवात अम्फान की तबाही के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) दोनों राज्यों का दौरा कर रहे हैं। बता दे ANI Tweet के रिपोर्ट अनुसार पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन तीन महीने बाद दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछली बार 29 फरवरी को कोई दौरा किया था,अम्फान तूफान ने बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई थी. पश्चिम बंगाल में 283 साल बाद ऐसा भयानक तूफान आया था. एक अनुमान के मुताबिक इस तूफान से राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पीएम मोदी आज तूफान प्रभावित राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 83 दिनों के बाद पहली बार दिल्ली के बाहर जा रहे है।
PM Narendra Modi received by West Bengal CM Mamata Banerjee and Governor Jagdeep Dhankhar on arrival at Kolkata Airport. The PM will be conducting an aerial survey of the areas affected by #CycloneAmphan. pic.twitter.com/efrNAog2Sd
— ANI (@ANI) May 22, 2020