कोटद्वार। महर्षि विद्या मंदिर कोटद्वार में कारगिल दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह गुसाईं ने कारगिल दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बताया कि कारगिल में होने वाले शहीदों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए और इस दिन हमारे देश के जवानों ने शहीद होकर हमारे देश भारतवर्ष की रक्षा की। इस दिन 26 जुलाई को ही कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह युद्ध पाकिस्तानी घुसपैठ को भगाने के लिए लड़ा गया था। उन्होंने बताया कि यह जम्मू और कश्मीर के कारगिल द्रास सेंटर में मई से जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया। उस समय पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के साथ कुछ क्षेत्रों पर कब्जा तथा आक्रमण किया था। इस युद्ध में भारत देश के 527 जवान शहीद हुए थे। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
महर्षि विद्या मंदिर में कारगिल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Read Time:1 Minute, 36 Second