नेपाली प्रधानमंत्री ओली अपने इस बयान के लिए माफ़ी माँगे – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

गदरपुर : नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा हिंदुओं के आराध्य राम के जन्म स्थल अयोध्या को नकली बताने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा किये जाने के साथ ही प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

आपको बता दें कि, आजकल हर चाल चीन के इशारे पर चलने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण के दुस्साहस के बाद अब भारतीय आस्था को चुनौती देते हुए विवादित दावा किया है कि भगवान राम का जन्मस्थान अयोध्या नही बल्कि नेपाल है और उन्होंने यह भी दावा किया कि भगवान राम नेपाली थे, तो वहीं उनके इस विवादित बयान से आक्रोशित होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गदरपुर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के बयान के अनुसार भगवान राम का जन्म स्थल नेपाल में है और भगवान राम नेपाली है यह सरासर झूठ है और नेपाल के प्रधानमंत्री को इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x