देश में कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुआ है, यहाँ संक्रमितों की तादाद में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। आम जन तो दूर अब इस महामारी से बड़ी हस्तियां और नेता भी अछूते नहीं रहे। ख़बर मिली है कि अब कैबिनेट मंत्री असलम शेख भी कोरोना संक्रमित की चपेट में आ गए हैं। अपने संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
वहीँ कैबिनेट मंत्री अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं फिलहाल एसिम्प्टोमैटिक हूँ और खुद को आइसोलेट किया है। असलम ने कहा कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह कृपा कर अपनी जांच करा लें, असलम ने कहा कि प्रदेश के लोगों की सेवा में घर से काम करना जारी रखेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है, 24 घंटों में यहां 9518 कोरोना के नए मामले सामने आए जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले 24 घंटों में 258 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब तक राज्य में कोरोना से 11,854 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 1,28,730 एक्टिव मामले हैं वहीं राहत की बात है कि 1,69,569 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।