जालंधर : लाॅक डाउन के चलते पंजाब में कोरोना वाॅरियर्स पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब में अब एक बार फिर पंजाब के जालंधर में लाॅक डाउन का पालन करवा रहे पुलिसकर्मी को एक कार चालक ने सरेआम कुचलने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियों तेजी से वायरल हो रही है। वीडियों में देखा जा सकता है कि कितने तेज रफ्तार से कार चालक आता है, और पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश करता है। लेकिन पुलिसकर्मी अपने को बचाने के लिए कार की बोनट पर चढ़ जाता है, और कार चालक को कार रोकने के बजाय कार को और तेज चलाता है। हालांकि, घटना के समय सड़क पर मौजूदा लोग कार का पीछा करते है और अंत में कार चालक को पकड़ लेते है। लेकिन, जालंधर से ASI पर हुए हमले को देखकर हैरान हो गए और वीडियो सामने आने पर इसकी निंदा कर रहे हैं, कार चालक पर लोग भड़कते हुए इसे घिनौनी करतूत बता रहे हैं। कई लोग तो कार चालक पर जान से मारने की कोशिश के आरोप पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
A car approaching Milkbar Chowk was asked to stop by the police, but the driver didn’t stop the car. ASI Mulkraj, who was on duty there climbed the car’s bonnet when it didn’t stop.The driver dragged the ASI to some distance.Probe on: Surjeet Singh,Investigating officer,Jalandhar https://t.co/TcJP9jm1FW pic.twitter.com/y6cG0EOBbD
— ANI (@ANI) May 2, 2020
देखे वीडियो :