लॉकडाउन – 4 : तमिलनाडु के सरकारी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों के साथ काम शुरू

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देशव्यापी लॉक डाउन को चौथी बार बढ़ाकर 31 मई तक के लिए कर दिया गया. पिछले लॉकडाउन के मुकाबले इसमें अधिक छूट दी गई है. वहीं, इस लॉकडाउन में राज्य सरकारों को भी कुछ फैसले लेने की छूट दी गई है. हालांकि, लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से ऐलान के पहले ही तमिलनाडु सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया था।

अब लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद तमिलनाडु ने सोमवार यानी आज से सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम भी शुरू कर दिया है. तमिलनाडु सरकार ने कार्यालयों में वर्कफोर्स को 33 से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दी है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने करीब दो महीने के बाद 25 जिलों में सार्वजनिक परिवहन बहाल करने सहित कई नई रियायतों की घोषणा की है. इसके मद्देनजर चेन्नई की सड़कों पर 200 एमटीसी बसें चलेंगी. इन बसों में सरकारी कर्मचारी, वर्कर्स और जरूरी सेवाओं शामिल लोग यात्रा करेंगे।

हालांकि, मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि चेन्नई सहित 12 अन्य जिलों में पाबंदियों में कोई बदलाव नहीं होगा और वहां तीसरे चरण के लॉकडाउन के नियम ही लागू रहेंगे. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, विल्लुपुरम, कडलूर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, कल्लकुरिची, तिरुवण्णामलै, अरियलूर और पेरम्बलूर बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार से ज्यादा है. वहीं, अब तक 78 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

वहीं, देश भर में कोरोना के मामले 96 हजार के पार पहुंच गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 96 हजार 169 है. इसमें से 3 हजार 49 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x