महामारी की वजह से देश में जारी लाॅकडाउन 3.0 की मियाद आज 17 मई को खत्म हो रही हैं। ऐसे मे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज किसी भी समय लाॅकडाउन 4.0 की घोषणा हो सकती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाॅकडाउन बढ़ाने का संकेत दे चुके है। उन्होेने यह भी कहा था कि लाॅकडाउन 4.0 पूरी तरह से नया होगा। इसमे कई तरह क बदलाव और छूट दिए जाएंगे। इस बीच ऐसे जिलों की लिस्ट सामने आई है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस है। इन 30 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 80 फीसदी है। इन जिलों को लाॅकडाउन 4.0 में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन 30 इलाकों के म्युनिसिपल कमिश्नर जिलाधिकारी से चर्चा की है।
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर बरपाया है। इस कोरोना महामारी ने आर्थिक राजधानी मुंबई और आईटी हब पुणे को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसके अलावा ग्रेटर चेन्नई, अहमदाबाद, थाने, दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, नाशिक, जोधपुर, आगरा, तिरूवल्लुवर, औरंगाबाद, कुड्डालोर, गे्रटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, अरियालुर, हावड़ा, कुर्नूल, भोपाल, अमृतसर, विल्लुपुरम, वडोदराए उदयपुरए पालघरए बरहमपुरए सोलापुर और मेरठ में कोरोना के सबसे ज्याजा केसेज सामने आए हैं।