मामला जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके का है जहां आतंकियों ने कुछ आम नागरिको को एक घर में बंधक बनाया हुआ था। जिन्हे बचाने के लिये सेना द्वारा एक अभियान चलाया गया। इस बचाव अभियान के दौरान भारतीय सेना के कर्नल व मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये हैं। कश्मीर घाटी में हुयी इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आतंकियों से लड़ते हुये जम्मू कश्मीर के एक पुलिसकर्मी ने भी अपनी शहादत दी है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के हंदवाड़ा में छिपे होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही यह अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान छिपे हुये आतंकियों ने सेना पर ताबड़ तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके चलते 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश व लांस नायक दिनेश शहीद हो गये ।
कल जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में हुए एक एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। वो पहले भी कई सफल आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स का हिस्सा रह चुके थे। pic.twitter.com/oHamtJ4urA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
इससे पहले खबर आई थी कि कुपवाड़ा जिले में शनिवार को चलाए गए, आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षाबल के पांच जवान लापता हो गए। एनकाउंटर के दौरान जवान उस मकान के अंदर गएए जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। इसके बाद से ही जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया। सेना के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल के पांच जवान लापता हो गए हैं। क्योंकि उनसे संपर्क टूट गया है, सेना के सूत्रों ने बताया कि लापता पांच जवानों में दो अधिकारी भी शामिल हैं।