Read Time:1 Minute, 3 Second
जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार देर रात को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के सतुरा गांव में जैश-ए-मोहम्मद के एक आंतवादी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सतुरा क्राॅसिंग पर आतंकवादी को उस समय धर दबोचा जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों ने एकएके-56 राइफल, पांच एके मैगजीन, 150 एके गोलियां, तीन चीनी हथगोले तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए।