जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है, इलाके में दो से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की टीमों ने यहां घेराबंदी की हुई है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। यहां के राजपोरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद रंग की सेंट्रो कार मिली, जिसमें 50 किग्रा आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अफसरों को शक था कि जैश के निशाने पर सीआरपीएफ के जवान थे।
19 मई को श्रीनगर:सुरक्षाबलों ने डाउनटाउन इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को ढेर किया था। हिदायतुल्लाह मलिक 2019 के जुलाई महीने में हिजुबल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था. 28 मई को पुलवामा के अयेंगुन्द इलाके में सुरक्षा बलों ने एक सेंट्रो गाड़ी को रोका था जिसमें 45 किलो विस्फोटक भरे हुए थे।
जांच के बाद गाड़ी पर लगी हुई नंबर प्लेट फर्जी पायी गयी थी, यह नंबर जम्मू के कठुआ के रहने वाले साहिल कुमार की मोटर साइकिल का था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक हिदायतुल्लाह मलिक दक्षिण भारत में केरल में पढ़ाई कर रह था और 2019 के जुलाई में अचानक वापस लौटा. फिर कुछ दिन बाद जुलाई महीने में घर से गायब हो गया. कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया के जरिये उसने हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की घोषणा की थी।