श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात को पाक सेना की ओर से की गयी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी कि पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार संघर्षविराम उल्ंलघन की इस घटना में एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
बता दे जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। कालाकोट इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। बता दे अभी सक के तौर पर मारे गए आतंकी का संबंध पाकिस्तान से है।
राजौरी-पुंछ के डीआईजी, विवेक गुप्ता के मुताबिक, “दोपहर को जानकारी के आधार पर, सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था. एक आतंकी को मार गिराया है. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.” उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है”।