पंजाब के होशियारपुर जिले में नवांशहर के पास इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि 10ः45 बजे विमान मिग-29 वायु सेना के बेस से टेªनिंग के लिए निकला था। रास्ते में तकनीकी खराबी के चलते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में फिलहाल पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। नवांशहर के पास का यह क्षेत्र पाकिस्तान बाॅर्डर से सटा हुआ है। अधिकारियों ने जानकारी दी की इस क्षेत्र में सेना का ऐक्टिविटी चलती रहती है। वायु सेना के विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी होती है। शुक्रवार की सुबह मिग-29 ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था।
#UPDATE A MiG-29 fighter aircraft crashed today near Hoshiarpur district of Punjab. The pilot managed to eject safely: IAF officials https://t.co/ybYgQ3hts2
— ANI (@ANI) May 8, 2020
बताया जा रहा है कि पायलट को विमान में तकनीकी खरीबी का अंदेशा हो गयाा था, इसलिए उसने तत्काल खुद को नियंत्रित और सुरक्षित किया। समय से सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने से उसकी जान बच गई। घायल पायलट को होशियार के पास एक हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया है। विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ वह क्षेत्र दूर-दूर तक खाली था। वहां न तो कोई आवासीय इलाका था न ही कोई औद्योगिक गतिविधियां। इस वजह से बड़ा हादसा होने से रूक गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विमान क्रैश होने के बाद धू-धूकर जलता रहा और देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया।