दिल्ली में 70 हजार पार कोरोना, देश में कहां कितने कोरोना के मरीज, देखे पूरी लिस्ट

0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

देश में कोरोना वायरस महामारी की बढ़ती रफ्तार अब डरा रही है. कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज रेकॉर्ड नंबर में नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4,90,401 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15,301 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना के चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके है. फिलहाल 1,89,463 केस ऐक्टिव वहीं 2,85,637 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगभग हर दिन यहां रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 70 हजार पार कर गया गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 पहुंच गया है. इस दौरान 2124 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 41,437 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 2365 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल 26,588 एक्टिव मामले हैं.

देश में कहां, कितना फैला कोरोना, देखिए पूरी लिस्ट

 राज्यकुल केसठीक हुएमौत
1.अंडमान निकोबार59430
2.आंध्र प्रदेश10,8844,988136
3.अरुणाचल प्रदेश160381
4.असम6,32140339
5.बिहार8,4736,44157
6.चंडीगढ़4233296
7.छत्तीसगढ़2,4521,75512
8.दादरा एवं नगर हवेली/दमन एवं दीव155320
9.दिल्ली73,78044,7652,429
10.गोवा9953352
11.गुजरात29,52021,4981,753
12.हरियाणा12,4637,380198
13.हिमाचल प्रदेश8394779
14.जम्मू-कश्मीर6,5493,96790
15.झारखंड2,2621,60512
16.कर्नाटक10,5606,670170
17.केरल3,7261,94322
18.लद्दाख9413581
19.मध्य प्रदेश12,5969,619542
20.महाराष्ट्र1,47,74177,4536,931
21.मणिपुर10563540
22.मेघालय46421
23.मिजोरम145300
24.नगालैंड3551600
25.ओडिशा5,9624,29117
26.पुदुचेरी5021879
27.पंजाब4,7693,192120
28.राजस्थान16,29612,840379
29.सिक्किम85390
30.तमिलनाडु70,97739,999911
31.तेलंगाना11,3644,688230
32.त्रिपुरा1,29010191
33.उत्तराखंड2,6911,75836
34.उत्तर प्रदेश20,19313,119611
35.पश्चिम बंगाल15,64810,190606
  4,90,4012,85,63715,301

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x