जम्मू-कश्मीर : पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में बीते मंगलवार सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के स्थानीय कमांडर को ढेर कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक साथ मिलकर त्राल के साइमोह की पाम्पोश कॉलोनी को घेर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब इलाके की घेराबंदी की जा रही थी तब वहां छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी को रिहायशी इलाके की ओर भागते देखा गया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी। लोग सड़कों पर आ गए और सुरक्षा बलों पर भारी पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हिंसक झड़पों में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ गंभीर को श्रीनगर रेफर किया गया है। पूरे इलाके में काफी देर तक तनाव की स्थिति रही। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के बाद सुरक्षा बलों ने फिर तलाश अभियान चलाया और आतंकवादी को ढूंढ निकाला। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुई जिसमें दूसरा आतंकवादी भी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो एके राइफल, दो पिस्तौल, पांच एके मैगजीन और दो हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।