काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) लंबित ICSE और ISC की बोर्ड परीक्षा को आयोजित किए बिना ही परिणाम घोषित करने वाला है। CISCE से 10वीं और 12वीं के छात्रों का लंबे समय से इंतज़ार आज खत्म हो जाएगा। आज उनकी मेहनत का परिणाम भी हासिल हो जाएगा।
CISCE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर नोटिस जारी कर बताया कि, 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम आज 10 जुलाई को 3 बजे जारी किए जाएंगे।
बता दे छात्र अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं। दरअसल, फरवरी और मार्च में होने वाली CISCE परीक्षा COVID-19 महामारी के कारण स्थगित हो गई। लंबित परीक्षाओं को बाद में जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन भारत में कोरोनो वायरस महामारी के मामलों की बढ़ती संख्या के बाद बोर्ड को इसके खिलाफ फैसला करना था। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होने वाले पेपर कोरोना वायरस महामारी के खतरे के चलते कैंसिल कर दिए हैं।
बोर्ड एग्जाम में परीक्षर्थियों के तीन बेस्ट पेपर्स का एवरेज निकाला जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने दोनों क्लास के परीक्षर्थियों को यह सुविधा दी है कि जो परीक्षर्थियों अपने अंको से संतुष्ट न होंगे वो आगे होने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।