देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। इसी बीच मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूलों और काॅलेजों को खोलने को लेकर कहा है कि अगस्त 2020 के बाद फिर से खोलें जाएगें।
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये भी कहा कि यह संभावना है कि 15 अगस्त के बाद से देशभर में स्कूलों और काॅलेज खोल दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर एक बार फिर से स्कूल शुरू करने के लिए पत्र लिखा था। उन्होने खुद टृीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों में इसका ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि सीबीएसई को इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है। वहीं ऐसी छात्रों की संख्या सामने आ जाने के बाद सीबीएसई ने इसे लेकर 1 जून को एक अधिसूचना जारी की। निशंक ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाॅकडाउन को ऐलान होने के बाद छात्रावासों या फिर दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई करने वाले बड़ी संख्या में छात्र अपने गृह जिलों को वापस लौट गए थे। इनमें नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों के भी बड़ी संख्या में बच्चे है। वैसे भी कोेरोना के खतरे को देखते हुए देशभर के नवोदय विद्यायल को बंद कर दिया गया था। साथ ही वहां छात्रावासों में रह रहे सभी बच्चों को उनके घरों को भेज दिया गया था।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, आईसीएसई/आईएससी परीक्षा 1 जुलाई से प्ररंभ होकर 12 जुलाई तक चलेगी। नीट और जी की परीक्षा जुलीाई में होगी। नीट की प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई और जी की प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होगी।