इंदौर में हिट एंड रन का केस- डंपर ने दो दोस्तों को रौंदा, दो की मौके पर मौत

इंदौर में हिट एंड रन का केस- डंपर ने दो दोस्तों को रौंदा, दो की मौके पर मौत
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

नेमावर रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गत सुबह सात बजे भीषण सडक़ हादसे में दो दोसतों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उनका तीसरा साथी घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों बाइक सवारों को एक डंपर ने चपेट में ले लिया था। डंपर छोडक़र ड्रायवर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और ड्रायवर की तलाश में जुट गई है। इसके लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी पता करवाए जा रहे हैं। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक घटना नेमावर रोड ब्रिज के नजदीक की है। यहां रेत खाली कर खुड़ैल की तरफ जा रहे डंपर नंबर एमपी 09 एचएच 8968 के ड्रायवर ने बाइक से जा रहे करण (19) पुत्र संतोष रंगीले निवासी देवगुराडिय़ा और संजय (19) पुत्र नानूलाल और अनिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सडक़ पर गिर गए। डंपर का पिछला पहिया करण और संजय के ऊपर से गुजरने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यहां मौजूद लोगों ने पीछा कर डंपर को रोक लिया। इसके बाद डंपर का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों हरदा के पास कन्नौज ग्राम के रहने वाले हैं। तीन साल से इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों मजदूर चौक की ओर से आ रहे थे तभी उन्हें डंपर ने चपेट में ले लिया। पुलिस के मुताबिक अभी इस हादसे में तीसरे युवक अनिल के बयान नहीं हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डंपर पीछे से इन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया था। पुलिस के मुताबिक करण के परिवार में माता-पिता, छोटा भाई और एक छोटी बहन है। वहीं संजय के परिवार में छोटा भाई हे। परिवार के मुताबिक दोनों की शादी नहीं हुई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x