Covid-19: हरियाणा में पीजीआइ में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, मंत्री ने दी जानकारी

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

ICMR और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का हरियाणा में मानव पर परीक्षण शुरू हो गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) में कोरोना वैक्सीन (COVAXIN) का ट्रायल शुरू हो गया है। चिकित्सकों ने तीन स्वस्थ वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी है। तीनों के स्वास्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है। बता दे सभी ने इसे अच्छे से ग्रहण किया और किसी में भी कोई विपरीत असर देखने को नहीं मिला है।

साथ ही बता देंं दवा नियामक डीजीसीआइ से पहले व दूसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है। ट्रायल की अनुमति हरियाणा के रोहतक पीजीआइ समेत देशभर के 13 सेंटर को मिली थी। इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है।.

कोविड-19 संकट से निबटने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है। दुनिया भर में 140 से ज्यादा वैक्सीन तैयार किये जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कई वैक्‍सीन अब फेज 2 ट्रायल से आगे बढ़ चुकी हैं। भारत में भी दो वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। इसी के तहत आज हरियाणा में COVAXIN का ट्रायल किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x