दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ रही है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री 2 दिन पहले की कोरोना संक्रमित पाये गए थे।
सत्येंद्र जैन को दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया हैं, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उन्हें COVID19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी। https://t.co/e3BhpzeVqi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री को कुछ दिन पहले ही बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था। उनका पहला कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार भी आया था।