वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम शुरू की हैं। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से अधिक ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सीनियर सिटजन केयर एफडी स्कीम के तहत 5 करोड़ रूपये तक के डिपाॅजिट पर 5 साल से अधिक की अवधि के लिए 0.75 फीसदी अधिक ब्याज देगा। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जमा योजना की शुरूआत की है जिसमें उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने बयान में कहा कि ब्याज दरों में गिरावट के मौजूदा दौर में वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने उनके लिए नया उत्पाद ‘एसबीआई वीकेयर डिपाॅजिट’ पेश किया है। बैंक ने यह योजना खुदरा मियादी जमा खंड में शुरू की है।
इस नई जमा येाजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल और उससे अधिक की अवधि की खुदरा मियादी जमा पर 3.30 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा। योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी। सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपाॅजिटी पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50 ज्यादा ब्याज मिलेगा। 5 साल से अधिक के रिटेल टर्म डिपाॅजिट पर 0.80 ब्याज मिलेगा। हालांकि मैच्योेरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। एसबीआई और एचडीएफसी के बाद आईसीआईसी बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की शुरूआत की है। बैंक ने गोल्डन इयर्स एफडी नाम से फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम शुरू की है जिसमेंनिवेश करने पर साधारण एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा। अब वरिष्ठ नागरिकोकं को अधिकतम 6.55 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस खास स्कीम का फायदा 20 मई से 30 सितंबर के बीच में ही उठाया जा सकता है।