पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने की हेडलाइन और खाली पन्ने से पीएम मोदी के भाषण की तुलना

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया था। जिसमें पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की। वहीं, कांग्रेस ने इस पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है। पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन्होने एक हेडलाइन और खाली पन्ने से तुलना की पी. चिदंबरम ने एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट किए। उन्होने उम्मीद जताई कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या ऐलान करेंगी।

चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, ‘‘कल प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन और एक खाली पन्ना दिया। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी खाली थी। आज हम उस खाली पन्ने को भरने के लिए वित्त मंत्री की तरफ देख रहे है। हम ध्यान से हर अतिरिक्त रूपए को गिनेंगे जो सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था में डालेगी।’’

उन्होने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘‘हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? पहली बात यह कि हम देखना चाहेंगे कि गरीब, भूखे और तमाम परेशान प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्यों में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद क्या उम्मीद रख सकते हैं।’’

पी. चिदंबरम ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘‘हम यह भी जांच करेंगे कि जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) के निचले हिस्से को वास्ताविक धन के मामले में क्या मिलेगा?’’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x