दुनियाभर कोरोना वायरस महामारी के कहर से जंग लड़ रही है तो वहीं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोरोना संक्रमण की दवा तैयार कर ली है। जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मरीजों पर परीक्षण की अनुमति दे दी गई है। डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार से किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज लखनऊ, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल काॅलेज कानपुर और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में दवाओं के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति की मांगी थी।
सरकार ने केजीएमयू और जीएसबीएम में दवाओं के परीक्षण की अनुमति दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार को डीआरडीओ ने पत्र भेजकर कहा था कि सेंटर फाॅर सेल्यूलर एंड माॅलिक्यूलर बायोलाॅजी हैदराबाद व राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पुणे में सार्स-कोव वायरस में इस दवा का लैव परीक्षण किया है। यह दावा वायरस को खत्म करने में बहुत कारगर साबित हुई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति का पत्र भेज दिया है।